धारदार तलवार दिखाकर लुटपाट करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गया गिरफ्तार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 48 Second

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का प्रार्थी शेख दाऊद मोहम्मद पिता शेखराज मोहम्मद उम्र 38 वर्ष रतनपुर थाना में ये रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 30/01/2024 को वह अपने वाहन ट्रेलर में पाली कोयला खदान से कोयला लोडकर अपने हेल्फर के साथ बलौदा लेकर जा रहा था। कि रात्रि लगभग 10:00 बजे जाली ओव्हर ब्रीज के पास दो लड़के प्रार्थी के वाहन के सामने आकर ट्रेलर को जबरन रोक लिये जिसमें से एक लड़का हाथ में तलवार रखा था, जो तलवार दिखाकर प्रार्थी के जेब में रखे 2500 रूपये को लुटपाट कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतू रतनपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर अज्ञात फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि जाली निवासी राजा सौरा अपने साथी के साथ रात्रि में राहगीरों को डरा धमकाकर लुटपाट करता है, इस सूचना पर उक्त संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने साथी राहुल सूर्यवंशी निवासी बेलपरा के साथ उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उसके मेमोरंडम कथनानुसार लुटे गए रकम में से 1500₹ व घटना में प्रयुक्त एक नग तलवार को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा- 392,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. नंदकुमार यादव, शशिकान्त कौशिक की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. राजकुमार सौंरा उर्फ राजा पिता चंदन सौंरा उम्र 20 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर
  2. राहुल सूर्यवंशी पिता स्व. राधेश्याम सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी बेलपारा, बेलतरा रतनपुर थाना रतनपुर।

Leave a Reply

Next Post

महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव बैठक में कलाकारों की सूची और महोत्सव की अंतिम रूपरेखा तय

Spread the loveआगामी 08 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के प्रख्यात महाकाल सेना की तैयारी जोरों पर है, आज के बैठक में दो दिवसीय भजन संध्या के लिए कलाकारों पर अंतिम मोहर लगी, समिति के संस्थापक व मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि यह महोत्सव चार […]

You May Like