प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 47 Second

बिलासपुर, 23 अक्टूबर 2024/ स्वच्छत भारत मिशन के तहत संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान ने निरीक्षण किया और यूनिट प्रबंधन के विषय में आवश्यक निर्देश दिए।

          जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में स्थापित किये गये प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन यूनिट का जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान ने निरीक्षण कर यूनिट मशीन को व्यवस्थित रूप से संचालित करने और शेड की साफसफाई, रंग रोगन करने के साथ रीपा परिसर में निर्मित गतिविधि शेड को शुरू करने के निर्देश दिए। उपस्थित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और समूह की दीदियों को ग्राम पंचायत से एकत्र प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक यूनिट केंद्र पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक  पूनम तिवारी, सहायक विस्तारक अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी व विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिव और स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Next Post

महमंद में हुए अवैध प्लाटिंग की भूमि को धोखाधडी से झूठी जानकारी देकर विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध तोरवा थाने में शिकायत

Spread the love अभी कुछ दिन पहले बिलासपुर कलेक्टर के आदेशानुसार एसडीएम एवं नायब तहसीलदार ने महमंद, बिलासपुर में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करए हुए वहाँ बने अवैध गेट, बाउंड्रीवाल, रास्ता एवं उनका आफिस को तोड़ा गया था। चूंकि कार्यवाही के दौरान वहाँ जिन लोगो ने जमीन खरीदा […]

You May Like