बिलासपुर/छत्तीसगढ़
वनवासी सेवा समिति द्वारा 26 जनवरी को रानी माँ गाइडिन्ल्यू की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर मे नारी शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक. कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी लोकनृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे महारानी लक्ष्मीबाई मिडिल स्कूल बिलासपुर की छात्राओं ने भाग लिया एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे राशि प्रजापति ने गोंडवाना रानी दुर्गावती बन प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं करिश्मा तारक ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह बनकर तृतीय स्थान अर्जित किया। नृत्य मे एमएलबी की छात्राओं ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षक अवधेश विमल ने बताया विद्यालय से जन्नतनिशा, नेहा देवांगन, स्नेहा देवांगन, लक्ष्मी भोई, पीहू रजक, तनिष्का देवांगन, मोनिका लहरे, बरखा विश्वकर्मा, पायल पटेल, अनुष्का कैवर्त्य, कृष्का भोई, आरती धुरी, योगिता यादव, बरखा विश्वकर्मा ने नृत्य मे शामिल हुईं वहीं फैंसी ड्रेस मे नव्या रोचवानी, सिद्धि गुप्ता, मुक्ति रजक, मानवी ध्रुव ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।