जिला पंचायत बिलासपुर के ग्राम पंचाय नवागांव मोहदा, कोटा का पंचायत सचिव सुमित यादव 20/12/23 को निलंबित किया गया था, विभागीय जांच में अपचारी कर्मचारी का बयान एवं प्रस्तुत अभिलेखों के परीक्षण के आधार पर भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुये संबंधित को निलंबन से बहाल कर ग्राम पंचायत रमदई जनपद पंचायत कोटा में पदस्थ किया गया है, तथा निलबंन अवधि को कर्तव्य अवधि मानी जाये, और
ग्राम पंचायत पुडु वर्तमान ग्राम पंचायत आमामुडा,कोटा का पंचायत सचिव जानसिंह पैकरा को 19/062019 को निलंबित कर दिया गया था। दिनांक 24.09.2021 को निलंबन से बहाल करते हुये विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच में अपचारी कर्मचारी का बयान एवं प्रस्तुत अभिलेखों के परीक्षण के आधार पर जानसिंह पैकरा पंचायत सचिव को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुये छ.ग पंचायत सेवा (अनुशासन बथा अपील) नियम, 1999 के उपनियम 5 (क) लघु शास्ति (दो) प्रावधान के अनुसार दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति अधिरोपित करते हुये विभागीय जांच समाप्त की गई है।
बिलासपुर जिला पंचायत कोटा जनपद के दो सचिव निलंबन के बाद आज बहाल
Read Time:1 Minute, 42 Second