चोरी के तीन आदतन अपराधी चढ़े रतनपुर पुलिस के हत्थे, चोरी की मोटर सायकल और बैटरी सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 3 Second

दिनाँक 17/02/2024 को थाना रतनपुर में प्रार्थी सिद्धार्थ कश्यप निवासी गढ़वट थाना रतनपुर दिनांक 19/02/2024 को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/02/2024 को अपना मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG10BE4775 को महराज ढाबा के पास सुबह 08:30 बजे खड़ा कर साईट मे काम करने गया था शाम करीब 04:30 बजे वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल खडे किये स्थान पर नही था। तथा ग्राम कडरी सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा दिनाँक 20/02/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी हाईवा को खड़ी कर टायर का पंचर बनवाने चला गया था। वापस आया तो देखा कि हाईवा में लगे 02 नग बैटरी कीमती 16,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उनके रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, इस दौरान विवेचना के जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि रेस्ट हाउस रतनपुर में रहने वाले रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की व साँधीपारा निवासी नरेन्द्र पटेल जो कि चोरी के आदतन अपराधी है। जिनको मोटर सायकल ले जाते देखा गया है। तथा मेलाभाठा में एक व्यक्ति बैटरी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, सुचना पर उक्त संदेहियों को हिरासत में ले पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी की गई मोटर सायकल क्रमांक CG 10BE4775 को तथा आरोपी सूरज यादव से चोरी की गई बैटरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा – 379,34 भादवि के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि प्र. आर. विकास सेंगर, प्र.आर. बलदेव सिंह, आर. दीपक मरावी, कीर्ति पैकरा, रामधीर टोप्पो की विशेष भूमिका रही।

पकड़े गए आरोपी –

  1. रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की पिता बलदाऊ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष, साकिन रेस्ट हाऊस के पास रतनपुर।
  2. नरेन्द्र पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 07 साँधीपारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  3. सुरज यादव पिता भरतलाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के पहले ही निगम की टीम ने हटा दिए समर्थकों द्वारा लगाए जन्मदिन के पोस्टर, किसकी साजिश या किससे दिक्कत ?

Spread the loveनगर निगम का अतिक्रमण दस्ते की टीम सड़क किनारे और चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही खम्भे और अन्य जगह लगे बैनर और पोस्टर हटाने का काम करती है, लेकिन बैनर लगाने के कुछ दिन बाद ये कार्यवाही की जाती थी, पर लगता है की निगम […]

You May Like