बिलासपुर/छत्तीसगढ़
कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक13/01/24 को चकरभाठा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
1)कायम प्रकरण-10
2)जप्तसामाग्री-55 लीटर कच्ची शराब एवं 195किलोग्राम महुआ लाहान
3)गिरफ्तारआरोपी-09
4)अजमानतीय प्रकरण-04
1.राजकुमार वर्मा निवासी चकरभाठा से 07लीटर महुआ शराब
2.राजेश वर्मा निवासी चकरभाठा से 12लीटर महुआ शराब,
3.बंटी वर्मा निवासी चकरभाटा से 06लीटर महुआ शराब,
4.लावारिस प्रकरण में चकरभाठा सामुदायिक भवन के पीछे 30 लीटर महुआ शराब जब्त कर अरोपियो को आब. अधि. की धारा 34(1)(क)34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर जेल निरुद्ध किया गया.लावारिस प्रकरण विवेचना में लिया ।
अजमानतीय प्रकरण~:05
संतोष वर्मा निवासी चकरभाठा से 155कि.ग्रा. एवं सन्तु वर्मा निवासी चकरभाठा से 45कि.ग्रा. महुआ लाहान बरामद कर आबकारी अधि.की धारा 34(1)क,चके तहत प्रकरण दर्ज किया। तीतरी बाई ,प्रताप वर्मा,लक्मण दास ,सुनील थानेश्वर के विरुद्ध 36(स)का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्यवाही में विभाग के स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छबिपटेल एवं आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,महेश राठौर ऎश्वर्या मिंज तथा स्टाफ़ मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,सुभाष तिवारी,आरक्षक प्रकाश ठाकुर,राजेश यादव,प्रभुवन बघेल ,अनिल पाण्डे साथ रहे।