नये कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कार्यभार ग्रहण किया

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 11 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 14 अक्टूबर 2023/जिले के नये कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सवेरे यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने जिला कार्यालय में नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से पद्भार लिया। श्री शरण के कार्यालय पहुंचने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्री अवनीश शरण की पदस्थापना राज्य सरकार द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिला बिलासपुर में की गई है। श्री शरण वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे राजधानी रायपुर में संचालक तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में पदस्थ थे।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ विधानसभा:नवरात्रि के पहले दिन काँग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Spread the loveछत्तीसगढ़ में होने वाली इस वर्ष विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लोगों में उत्सुकता बढ़ते जा रहा है आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से दोनों बड़ी पार्टीयों से कौन कौन उम्मीदवार है ये जानने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह देखते बन रहा है आम […]

You May Like