Read Time:43 Second
बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार स्थानन्तरण पश्चात आये तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की पदस्थापना सूची जारी कर दी है सूची अनुसार कृष्ण कुमार जायसवाल को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर ,शशिभूषण सोनी अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, राहुल कौशिक नायब तहसीलदार सीपत ,शिवम पांडेय तहसीलदार बिल्हा ,शिल्पा भगत तहसीलदार रतनपुर तथा प्रकाश चंद्र साहू को अतिरिक्त तहसीलदार सकरी के रूप ने पदस्थापना दी गई है।