कलेक्टर सौरभ कुमार ने की स्थानन्तरण पश्चात आये तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की नई पदस्थापना सूची जारी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:43 Second

बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार स्थानन्तरण पश्चात आये तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की पदस्थापना सूची जारी कर दी है सूची अनुसार कृष्ण कुमार जायसवाल को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर ,शशिभूषण सोनी अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, राहुल कौशिक नायब तहसीलदार सीपत ,शिवम पांडेय तहसीलदार बिल्हा ,शिल्पा भगत तहसीलदार रतनपुर तथा प्रकाश चंद्र साहू को अतिरिक्त तहसीलदार सकरी के रूप ने पदस्थापना दी गई है।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर नगर निगम की अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, पर कार्यवाही खानापूर्ति के सामान

Spread the loveआज नगर निगम बिलासपुर द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में ग्राम बहतराई के खसरा नम्बर 221/2,231/1,234, आदि खसरों पर लगभग 7 एकड़ की प्लाटिंग पर निगम का बुलडोजर चला राजस्व विभाग एवं निगम के अधिकरियो के बताये अनुसार उक्त प्लाटिंग के लगभग 30 टुकड़े में […]

You May Like