निर्वाचन ब्रेकिंग : चुनाव प्रचार में संलिप्त शिक्षक दम्पति के खिलाफ कार्रवाई

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 11 Second

शिक्षक पति निलंबित, व्याख्याता पत्नी के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर 2 नवम्बर 2023/चुनाव प्रचार के कार्य में संलिप्त पाये जाने पर बिलासपुर जिले में शिक्षक दम्पति के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण के अनुमोदन उपरांत संयुक्त संचालक शिक्षा ने आरोपी शिक्षक कांति साहू को निलंबित कर दिया हैं। वहीं उनकी व्याख्याता पत्नी अनिता साहू (व्याख्याता फरहदा) के विरूद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को की गई है। कांति साहू शिक्षक एलबी के मूल पद हैं जो कि वर्तमान में शहरी संकुल स्त्रोत समन्वयक बिल्हा में पदस्थ हैं। विभिन्न माध्यमों से जिला निर्वाचन कार्यालय एवं शिक्षा विभाग को कांति साहू के राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच सहायक संचालक से कराई। जांच में उनकी दल विशेष के पक्ष में लगाव की पुष्टि की गई। जिसके आधार पर संयुक्त संचालक शिक्षा ने कांति साहू को आज निलंबित कर दिया। उन्हे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। कांति साहू ने चुनाव प्रचार करके सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

Leave a Reply

Next Post

पाँच साल में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पाये शहर विधायक, दूषित पेयजल से हुई मौतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- अमर

Spread the love• पीएससी मे भ्रष्टाचार प्रदेश के युवा नौकरी से वंचित, काँग्रेस ने अपनों को दे दी सरकारी नौकरी- अमर • कांग्रेस ने प्रतियोगी संस्कृति का कबाड़ा..युवाओं को नही मिला रोजगार- आदित्य अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने गुरूवार को विद्यानगर, विनोबा नगर, क्रांतिनगर, सांई परिसर […]

You May Like