Read Time:37 Second
बिलासपुर कलकेटर ने आज दिनांक को आदेश जारी करके डिप्टी कलेक्टरो के मध्य कार्य विभाजन का आदेश जारी किया गया है जिसमें तुलाराम भरद्वाज को अनुविभागीय अधिकारी कोटा को बिलासपुर एसडीएम बनाया गया हैं वही अजीत पुजारी को कोटा का एसडीएम बनाया गया है तथा अंशिका पांडे को अजीत पुजारी को दिए गए कार्य क्षेत्रों अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।।।