पटाखा दुकानों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 57 Second

बिलासपुर, 26 सितंबर 2024/माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एसडीएम बिलासपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार, अति.नायब तहसीलदार बिलासपुर  द्वारा बिलासपुर खपरगंज , जूनी लाइन स्थित पटाखा दुकानों की जांच की गई, दुकानदारों को प्राप्त अनुज्ञप्ति लाइसेंस तथा स्टॉक की जांच की गई। जांच के बिंदुओं के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है।आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है।

शहर की सुरक्षा को ले कर एसडीएम पीयूष तिवारी हुए सख्त…

बिलासपुर एसडीएम पीयूष तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले तोरवा के पास पटाखा दुकान में आग लग गयी थी।
घटना के बाद पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन यानी PESO से लायसेैंस की जानकारी मांगी गयी। PESO द्वारा की गई जांच में पटाखा दुकान में क्षमता से अधिक मात्रा से भण्डारण पाया गया है। वहीं जाँच में पाया गया कि संचालक द्वारा सुरक्षा के पुख्ता उपाय भी नहीं किया गया था। रिपोर्ट के आधार पर जय गणेश ट्रेडर्स, का फटाखा लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 दिनो के भीतर जवाब पेश करने को कहा गया है,और संतोषप्रद जवाब नही पाए जाने पर लाइसेंस  निरस्त कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Next Post

विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली

Spread the loveडिजिटल गवर्नेंस के जरिये लंबित फाइलों एवं ई-फाइलों तथा शिकायताओं के निपटारे पर ज़ोर अभियान के पहले चरण “स्वच्छता ही सेवा 2024” अंतर्गत सफाई अभियान, बच्चों को जागरूक करने स्वच्छता की पाठशाला आदि का किया जा रहा है आयोजन भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग […]

You May Like