मुंगेली कलेक्टर के निर्देशानुसार बेजा कब्जाधारियों पर सरगांव तहसीलदार की ताबातोड़ कार्यवाही

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 30 Second

मुंगेली/छत्तीसगढ़

कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के निर्देशानुसार तहसील सरगांव स्थित ग्राम उमरिया में शासकीय भूमि खसरा नंबर  814/1 पर कुल 7 बेजा कब्जा धारियों के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था । उक्त भूमि पूर्व से ग्राम के शासकीय प्रयोजन हेतु ग्राम पंचायत के द्वारा सुरक्षित की गई थी। उक्त 7 बेजा कब्जाधारियों चेतन बाई पति कमल सिंह , धरमदास पिता अवध राम, कुंवर दास पिता खोरबहरा , ठेलू पिता सुंदर लाल, झईयन बाई पति चंदूलाल, सुमित्रा यादव पिता सुंदर लाल , बुधवा पिता जगेश्वर के विरुद्ध न्यायालय में सुनवाई किया जाकर विधिवत बेदखली आदेश पारित कर लगभग 2.5 एकड़ शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाए जाने की  कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा आज की गई।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, चौकी प्रभारी नन्द पैकरा, पटवारी देव चतुर्वेदी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस के संजीव पाल की पत्नी ज्योति पाल वार्ड नंबर 11 से पार्टी से टिकट मांग की प्रबल दावेदारी

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ अगामी माह में नागरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव होना है और आरक्षण सूची भी आ चुका है ऐसे में सभी वार्डों से राजनीतिक पार्टी के लोग अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने में लग गए है। इनमें कुछ प्रमुख और प्रबल दावेदार भी है। संजीव पाल जो पहले […]

You May Like