Read Time:49 Second
दिनांक 29/06/ 2022 को बिलासपुर एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने बिलासपुर तहसील के कुछ पटवारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया जिसमें आलोक तिवारी को बसहा से मोपका हल्का नम्बर 29 पटवारी बनाया गया तथा दिनेश वर्मा को उच्च भट्टी से तिफरा हल्का नम्बर पटवारी का प्रभार दिया गया उसी प्रकार सूरज प्रधान को खैरा से जरहा भाठा कौशलेश कुलमित्र को जरहाभाटा से बैमा का प्रभार दिया गया है उक्त आदेश एसडीएम भारद्वाज द्वारा राजस्व विभाग में कसावट लाने जारी किया गया है।