बिलासपुर, 18 सितम्बर 2024/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से लोगों केा लाभान्वित किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी चौहान ने शिविर की तैयारियों के संबंध में आज समीक्षा बैठक की।
बैठक में सीईओ ने कहा कि जिले के सभी जनपद कार्यालयों में स्वच्छाग्रही, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य, उपचार और केन्द्र, राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव के लिए सिंगल विंडो स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर के आयोजन में जिन स्वच्छाग्राही एवं सफाई मित्रों को लाभांवित किया जाना है। शिविर आयोजन के पूर्व तैयारियों के संबंध में आज समय-सीमा बैठक के पश्चात् सभाकक्ष जिला पंचायत में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें समाज कल्याण विभाग से पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत, पी.एम.जन आरोग्य योजना, मिशन इंद्रधनुष, खाद्य विभाग से पी.एम. उज्जवला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग ग्रामीण से पी. एम. सहज बिजली हर घर योजना, महात्मा गांधी नरेगा से मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आवास निर्माण एवं विभाग में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में संयुक्त संचालक, समाज कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य नियंत्रक, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग ग्रामीण, सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जिला मिशन प्रबंधक छ.ग. ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, शाखा प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद समस्त एवं कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।