भूपेश बघेल की घोषणाएं निकली डीपफेक,मोदी जी की गारंटी बनेगी छत्तीसगढ़ के विकास का लोक स्तंभ – अमर अग्रवाल

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 38 Second

जीत का सेहरा जनता जनार्दन को….संगठन एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई – अमर अग्रवाल

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर- भूपेश बघेल की घोषणाएं डीपफेक साबित हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश बघेल के कुशासन से मुक्ति मिली, प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी को छत्तीसगढ़ की जनता ने विकास का लोक स्तंभ मानकर अंगीकार किया है। बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, परिश्रम और धैर्य का परिणाम है। बिलासपुर की जनता ने भाजपा की जीत तय करके मुझ पर जो विश्वास किया है, उस पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी। आजादी के अमृत काल की पुनीत बेला में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के में यशस्वी नेतृत्व में डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से छत्तीसगढ़ में समेकित विकास और सुशासन के लोकहितकारी स्वरूपों को आकार देने का काम किया जाएगा। चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन में भाजपा की प्रचंड जीत से 2024 में देश में मोदी जी की सरकार की विश्वसनीयता का संकेत दे दिया है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल 5 सालों में ढाई घर की चाल में भरोसे का झांसा देकर प्रदेश को भ्रष्टाचार एवं तानाशाही के जाल में बुनते रहे,आज के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ की जनता ने ढाई गुना से ज्यादा से ज्यादा सीटों बढ़त देकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों, माताओ, भाइयों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए बिलासा माई की पावन धरा के नागरिक जनों का हृदय से आभारी हूं, जिन्होंने भाजपा को विजयी बनाया एवम मुझे पुनः सेवा का अवसर देकर अपना असीम स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान किया-अमर अग्रवाल।

Leave a Reply

Next Post

बड़ी खबर: ओपी चौधरी को दिल्ली बुलावा,अमित शाह का आया फ़ोन,कल होंगे दिल्ली रवाना

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ रायपुर 3 दिसंबर 2023। क्या ओपी चौधरी मुख्यमंत्री बनेंगे ? भले ही इस सवाल को लेकर ओपी चौधरी ने खुद को जूनियर कार्यकर्ता कहकर पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन ये पक्का है कि ओपी चौधरी को कुछ अहम पद जरूर मिलने वाला है। खबर है कि ओपी […]

You May Like