बिग ब्रेकिंग…..शहर में दिन दहाड़े सोने चांदी के व्यापारी पर जानलेवा हमला. दो लुटेरे फरार, एक गिरफ्तार. गोली चलने से गोंड़पारा समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 8 Second

बिलासपुर—-शहर के मध्यम स्थित जिले का प्रमुख बाजार के पास  गोंडपारा स्थित दीपक ज्वैलर्स  में दिन दहाड़े डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। घटना करीब ढाई से तीन बजे की है। तीन मोटरसायकल सवार दुकान में दाखिल हुए। और विरोध करने पर दुकान के संचालक दीपक सोनी को कमर में आरोपी के जांघ में गोली मार दिया। लूटपाट को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।          

     घटना की जानकारी मिलते ही चन्द कदम दूर स्थित सिटी कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में सीसीटीवी खंगालने के साथ घायल दीपक सोनी को अपोलो मैं भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने दीपक को खतरे से बाहर बताया है।                        घटना के बाद बिलासपुर पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए डकैती में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा है। घटना में उपयोग उपयोग हुए दो कट्टा और दो राउंड गोली के अलावा  एक चाकू बरामद किया है। आरोपी से मोटरसाइकिल और एक मोबाइल  भी जब्त किया गया है।     

   एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी खंगाला गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है। हिरासत में लिए गए आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है। नाकेबंदी किया गया है। जल्द ही फरार अन्य दो आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।                                     बताया जा रहा है कि फरार दोनो आरोपी समेत हिरासत में लिया गया व्यक्ति पामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले है। 

घायल को देखने पहुंची पुलिस कप्तान                     

घटना के बाद पुलिस कप्तान पारूल माथुर अपोलो दीपक सोनी को देखने गयी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप भी मौजूद थे। दीपक ने इस दौरान बातचीत कर आरोपियों का हुलिया बताया। घटना के बारे में पुलिस कप्तान को विस्तार से बताया है।

आरोपी बंधा हुआ
घटना में प्रयुक्त बंदूक

Leave a Reply

Next Post

श्री महामाया मंगलम मैरिज रिसॉर्ट का पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों अनावरण किया गया

Spread the loveबिलासपुर शहर से लगा ग्राम सेंदरी में स्थित श्री महामाया मंगलम (मैरिज रिसॉर्ट) का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के कर कमलों से हुआ उनके साथ छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर सांसद […]

You May Like