अपर कलेक्टर कुरुवंशी ने खेतो में उतर कर की गिरदावरी जाँच सबंधित राजस्व अमला रहा मौजूद

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:48 Second

पटवारियों द्वारा की जाने वाली गिरदावरी याने फसलों की जांचकर खसरों में विधिवत एंट्री की जाती है जिसके लिए सरकार इस बार सत्यापन हेतु सभी राजस्व अधिकारियों को जाँच हेतु खसरे एवं क्षेत्र आबंटित किये गए हैं इसी तारतम्य में अपर कलेक्टर बिलासपुर ए आर कुरुवंशी जांच हेतु खैरा, डंगनिया, देवरी चौरहा, भाड़ी, निपनिया आदि गांवों में जांच हेतु गए, उनके साथ नायब तहसीलदार राहुल साहू , राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू, पटवारी नीलकमल देवांगन, अनिल डोडवानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

"पुलिस वर्दी" "मतलब ताकत का घमंड" बात को चरितार्थ करता सरकण्डा पुलिस....केस में फसाने की दी धमकी

Spread the love संघ आज जाएगा कलेक्टर के पास कल एक वाक्या हुआ जिसमें बस्तर जिले के करपावंड तहसील मे पदस्त नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के साथ घटित हुआ। हुआ यूं कि बस्तर में पदस्त नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा 17/11/24 रात्रि लगभग 1.35 में हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे। […]

You May Like