Read Time:48 Second
पटवारियों द्वारा की जाने वाली गिरदावरी याने फसलों की जांचकर खसरों में विधिवत एंट्री की जाती है जिसके लिए सरकार इस बार सत्यापन हेतु सभी राजस्व अधिकारियों को जाँच हेतु खसरे एवं क्षेत्र आबंटित किये गए हैं इसी तारतम्य में अपर कलेक्टर बिलासपुर ए आर कुरुवंशी जांच हेतु खैरा, डंगनिया, देवरी चौरहा, भाड़ी, निपनिया आदि गांवों में जांच हेतु गए, उनके साथ नायब तहसीलदार राहुल साहू , राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू, पटवारी नीलकमल देवांगन, अनिल डोडवानी आदि उपस्थित थे।