बिलासपुर/छत्तीसगढ़
सुरक्षित यातायात प्रचार प्रसार की दिशा में सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम के आज दसवें दिन यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा आनेको जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसमें सर्वप्रथम डी.पी. विप्र महाविद्यालय में एन.सी.सी. के कैडेट की बड़ी संख्या को सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि- “युवा चाहे तो सड़क दुर्घटना न्यूनतम हो सकती है” सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को बताते हुए, उन्होंने कैडेट को सुरक्षित यात्रा के नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ भी दिलाई।
इसी क्रम में आज थाना मस्तुरी अंतर्गत ग्राम लावर में आयोजित “निजात कार्यक्रम” के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा गांव के तमाम लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जानकारी दी गई, ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, डी.एस.पी. उदयन बेहर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यातायात प्रचार प्रसार की दिशा में आज बिलासपुर के “करतार पेट्रोल पंप”में भारत पेट्रोलियम के 48वें वर्षगांठ के अवसर पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यातायात के डी.एस.पी. संजय साहू ने लोगों से नियमों का पालन करने हिदायत दी, साथी ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत संचालित आई.टी.एम.एस के अंतर्गत विभिन्न कैमरा की जानकारी दी तथा सड़क के नियम में व सुरक्षित यातायात की सलाह दी एवम लोगो को हेलमेट वितरण किया गया ।
आज के इन तमाम कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों तक सुरक्षित यातायात के नियम पहुचाने का प्रयास किया गया।