200 बोरी धान और दो ट्रैक्टर जप्त कर बिलासपुर तहसीलदार ने की फिर एक बड़ी कार्यवाही

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 21 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

ऊर्तम में भौतिक सत्यापन के भ्रमण के दौरान अवैध रूप से बिना पर्ची के बैमानगोई के धान को दर्री घाट समिति में बेचने ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रैक्टर को रुकवाकर पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इतना ही नही बल्कि इस ट्रैक्टर को एक नाबालिक द्वारा चलवाया जा रहा था।

दर्रीघाट उपार्जन केंद्र में कर्रा के किसान चंद्रिका वैष्णव के खाते में विक्रय हेतु बैमानगोई से लगभग 200 बोरी लगभग 80 क्विंटल धान के जाते हुए पकड़ा गया। बैमानगोई का कोई भी रकबा दर्रीघाट में पंजीकृत नहीं है। अतः यहां के धान को वहां खपने की आशंका में धान को ट्रैक्टर सहित जब्त कर ऊर्तम  उपार्जन केंद्र में रखा गया है एवं मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही में तहसीलदार मुकेश देवांगन एवं नायब तहसीलदार विभोर यादव बिलासपुर द्वारा की गई।

Leave a Reply

Next Post

जिला न्यायालय के आगे सड़क हादसा डिवाइडर से टकरा कार छतिग्रस्त

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ शहर में जहाँ देखे वहाँ सड़क हादसा जैसे आम बात हो गया है, वो भी खास कर वहाँ जहाँ से डिवाइडर चालू हो रहा हो वो जगह तो मानो हादसे को ही बुलावा देता है।अभी उसी का खामियाजा एक कार चालक को भुगतना पड़ा है शायद।अभी लगभग […]

You May Like