रतनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व परिवहन करते वाहन जब्त

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 57 Second

छापा मार कार्रवाई में माल और गाड़ी छोड़ वाहन चालक भागा

रतनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जप्त किया है। जिस पिकअप में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, उसे छोड़कर वाहन चालक भाग निकला। बहराल लकड़ी को वाहन सहित राजसात कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि 21मई को थाना रतनपुर के बेलगेहना चौकी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी चोरी कर परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार ने टीम गठित कर ग्राम घासीपुर में घेराबंदी की एक पिकअप को रोका। गाड़ी में भारी मात्रा में सागौन लकड़ी बिना किसी वैध काग़ज़ात के परिवहन किया का रहा था जिसे पुलिस ने ज़प्त कर लिया है। मौक़े पर जैसे ही पुलिस में पिकअप को रोका उसका ड्राइवर उत्तम गाड़ी छोड़कर भाग गया। इसके बाद रतनपुर पुलिस की टीम ने वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जप्त लकड़ी वाहन सहित उनके सुपुर्द कर दी। वन विभाग ने लकड़ी की जप्ती बनाकर वाहन को राजसात कर लिया है।कार्यवाही में (प्रशिक्षु भा.पु.से.) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर, चौकी बेलगेहना, आर. घनश्याम राठौर, अविनाश शर्मा , संजय यादव, प्रफुल यादव व वन विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Next Post

स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुए जिला स्तरीय समर कैंप पंख में बच्चे सीख रहे विभिन्न विधाएं

Spread the loveजिला पंचायत सीईओ बच्चों से हुए रूबरू, कहानियों के जरिए दिया प्रेरक संदेश छात्रों को कला और रचनात्मक गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण कुछ खामियाँ भी :- तीन दिन से बच्चे को बुखार यूँ कमरे पड़ा है बेहाल बिलासपुर, 24 मई 2024/जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा सरकारी स्कूलों […]

You May Like