जिला स्तरीय योगमुङो खेल बालक बालिका में होली क्रॉस स्कूल मंगला का रहा दबदबा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 17 Second

बिलासपुर/खेल,
जिला स्तरीय योगमुङो खेल बालक बालिका 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष का आयोजन होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल मंगला में आयोजित किया गया जिसमें होली क्रॉस स्कूल मंगला के खिलाड़ियों ने अपने अपने वजन ग्रुप में अपना दमखम दिखाया जिसमे से विजेता खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर के लिए किया गया है,इस खेल को सम्पन्न कराने में स्कूल के व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे, रमेश शर्मा ,योगेश देवांगन का योगदान रहा, खेल के दौरान स्कूल की प्राचार्या सिस्टर नूतन एक्का, मैनेजर सिस्टर जोस्फिन, विकासखंड प्रभारी सुरेश शुक्ला, अमित तिवारी, महेश शर्मा एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए संभाग स्तर पर प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं से संबोधित किया।।

Leave a Reply

Next Post

द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेमिनार संपन्न - " हिंदी को विज्ञान, कम्प्यूटर और विधि की भाषा बनाने पर ध्यान देना चाहिए " - डाँ.ए.डी.एन. बाजपेयी

Spread the loveबिलासपुर I द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेमिनार का आयोजन शासकीय पतालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी, नवीन शासकीय कॉलेज सकरी, मिनिस्ट्री ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड साईंटिफिक रिसर्च अल्मनसुर विश्वविद्यालय बगदाद एवं डिवाइन कैरियर अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में डाँ.ए.डी.एन. बाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य, डाँ. विनय कुमार […]

You May Like