Read Time:1 Minute, 17 Second
बिलासपुर/खेल,
जिला स्तरीय योगमुङो खेल बालक बालिका 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष का आयोजन होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल मंगला में आयोजित किया गया जिसमें होली क्रॉस स्कूल मंगला के खिलाड़ियों ने अपने अपने वजन ग्रुप में अपना दमखम दिखाया जिसमे से विजेता खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर के लिए किया गया है,इस खेल को सम्पन्न कराने में स्कूल के व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे, रमेश शर्मा ,योगेश देवांगन का योगदान रहा, खेल के दौरान स्कूल की प्राचार्या सिस्टर नूतन एक्का, मैनेजर सिस्टर जोस्फिन, विकासखंड प्रभारी सुरेश शुक्ला, अमित तिवारी, महेश शर्मा एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए संभाग स्तर पर प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं से संबोधित किया।।