Read Time:37 Second
आज दिनांक 28/2 /2022 को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पटवारी के 301 पदों पर विज्ञापन जारी किए गए हैं जिसका परीक्षा व्यापम द्वारा ली जाएगी उक्त परीक्षा 24 जिलों के लिए ली जा रही है जो सबसे अधिक पद कोरबा 38 तथा रायगढ़ में संख्या 30 है और पेंड्रा में पांच बलौदा बाजार में 15 जांजगीर जिला में 18 पद पर उक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी।।