Read Time:1 Minute, 18 Second
अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के शोध केंद्र, शा. ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी विभाग के शोध छात्र सुमित कुमार दुबे का पीएचडी डिफेंस कुलपति सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें अटल युनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य ए. डी. एन. वाजपेई, उज्जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ए. के. पाण्डेय और आर. डी. यूनिवर्सिटी के इनोवेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रो. एस. एन. संधू उपस्थित थे। शोधार्थी ने पूर्ण लगन के साथ अपना शोध कार्य डॉ. रश्मि परिहार के निर्देशन में पूर्ण किया। जिसे गत शनिवार को प्रो. ए. के. पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत किया। इनका शोध विषय डेयरी एफल्यूंट से बैक्टीरिया द्वारा प्रोटीयेस उत्पादन पर था। इस मौके पर प्रबुद्ध प्राध्यापकगण और शोध छात्र उपस्थित थे।