बिलासपुर : भू माफियाओं के कहर जारी, किसी और की जमीन बताई खुद की और बेचा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:4 Minute, 3 Second

बिलासपुर//- दूसरे की जमीन को स्वयं की बताकर बेचने वाले शहर के टॉकीज़ मॉलिक उसके कर्मचारी समेत जमीन दलाल के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं,मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत का हैं,

मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक गोलबाजार निवासी खोवा व्यवसायी प्रार्थी शिव कुमार गुप्ता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि जमीन दलाल सचिन कदम और उसके पार्टनर शिव टॉकीज के संचालक ने एक जमीन दिखाकर रजिस्ट्री भी करा दी,वही तकरीबन 10 साल बाद उन्हें यह मालूम चला कि वह भूमि तो निजी संस्थान की हैं और उनकी जमीन तो कही दूसरे जगह पर हैं,जिसकी शिकायत उन्होंने थाना में की हैं..

जानकारी के मुताबिक गोलबाजार निवासी शिव कुमार गुप्ता खोवा मिठाई व्यापारी हैं,उन्होंने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया कि सन 2011 में उन्हें जमीन दलाल सचिन कदम ने मोपका में एक जमीन दिखाई और रजिस्ट्री कराने के लिए कहा,जिसमें वहां पर 30 फुट सड़क इत्यादि की भी निकलने की बात कही गई…

इस दौरान जमीन दलाल के पार्टनर शिव टॉकीज के संचालक दिनेश गुप्ता ने भी उन्हें झांसा दिया और जमीन का सौदा तय करने कहा,इसके बाद उन्होंने मार्च 2011 में ज़मीन की रजिस्ट्री करवा लिया और तय सौदा के हिसाब से पूरा पैसा भी दे दिया..

जानकारी के मुताबिक टॉकीज मॉलिक दिनेश गुप्ता के कर्मचारी शारदा दुबे के जरिये जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई थीं,इसके बाद उन्होंने जमीन पर अपना कब्जा कर रखा था,वही 10 साल बाद उन्हें मालूम चला कि ज़मीन पर एक निजी प्रेस द्वारा नापजोख करके काम कराया जा रहा हैं,तब वे मौके पर पहुँचे,जहां पर नापजोख व नक्शा इत्यादि दिखाने पर मालूम चला कि वह जमीन प्रेस की हैं,जबकि उन्हें जो जमीन बेची गई थी वह काफी दूर में हैं,जहां आने जाने तक के लिए सड़क तक नही हैं, इसके बाद जब फर्जीवाड़े के संबंध में प्रार्थी ने सचिन कदम और दिनेश गुप्ता से बातचीत की तो वो वे मामला सुलझा लेंगे कहकर टालमटोल करने लगे,

वही कुछ समय पूर्व पून: उनके बुलाने पर जब वे लोग सचिन कदम के ऑफिस गये तो उन्होंने प्रार्थी से स्पष्ट कह दिया मैं कुछ नहीं जानता तुमको जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,जिसके बाद प्रार्थी ने थाना में शिकायत की और गलत जमीन दिखाकर खोवा व्यवसायी से ठगी किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों टॉकीज मॉलिक दिनेश गुप्ता,उसकी कर्मचारी शारदा दुबे व जमीन दलाल सचिन कदम के विरुद्ध धारा 420,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं 

वहीं सूत्रों की माने तो इस खसरे की जमीन कई टुकड़ों पर रजिस्ट्री की गई है जिसे संभवत उम्मीद जताई जा रही है कि और भी कई मामले सामने आएंगे..

Leave a Reply

Next Post

अमितेश राय को मिला सूरजपुर का प्रभार

Spread the loveछत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्ण चंद पाड़ी ने संगठन के मजबूत करने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिसके तहत प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अमितेश राय को सूरजपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है, अमितेश राय ने नियुक्ति के लिए प्रदेश […]

You May Like