**_आबकारी विभाग बिलासपुरएवं पुलिस विभाग बिलासपुर तखतपुर की सयुंक्त टीम द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर ग्राम लमकेना थाना कोटा एवं चकरभाठा बस्ती नागरादिह थाना चकरभाठा में दबिश दिए जाकर कुल 299 लीटर महुआ शराब अनुमानित बाजार मूल्य 89300/ एवं 20355 किलोग्राम महुआ लहान अनुमानित बाजार 2239050/ मूल्य , कुल अनुमानित बाजार मूल्य 2328350/ की शराब/लहान बरामद किया। आसवित लहान को क्षयशील होने के कारण मौके पर नष्ट किया। कुल 13स्थान पर पुलिस एवं आबकारी की टीम ने मिलकर छापेमारी की कार्यवाही की । 10 प्रकरण34(2) 59 (क) एवं 3 प्रकरण 34(1)क च के कायम किये जाकर 5 आरोपियों को जेल निरूद्ध करने कार्यवाही की।5 अन्य आरोपियों की तलाश।कच्ची शराब एवं लहान ..सुअर रखने की झोपड़ी, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गए टॉयलेट, आवासिय मकान,नाले से भीबरामद किया। ——-–—////———
कलेक्टर बिलासपुर श्री सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर,एवं एस.पी.पारुल माथुर के मार्गदर्शन में बिलासपुर आबकारी टीम बिलासपुर तखतपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15-01 -2022 एवं16-1-22 को सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब के विरुद्ध
ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर, ग्राम लमकेना थाना कोटा चकरभाठा बस्ती, नागरादिह थाना चकरभाठा.. वृत्त कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा में 13 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही कर 10 प्रकरण 34( 2 ) 59क ,च के एवं 3प्रकरण 34(1) क, च के कायम किये गए!(१)अमित वर्मा पिता वीरेंद्र वर्मा निवासी चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा से 10 लीटर 180 किलोग्राम लहान (2) सुनील वर्मा पिता राजेश वर्मा निवासी चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा से 10 लीटर महुआ शराब एवं 150 किलोग्राम लहान (3) शेखर पिता समालु निवासी सोनबंधा थाना तखतपुर 50 लीटर कच्ची शराब एवं 4000 किलोग्राम लहान (4) अमृत पिता तोताराम निवासी सोनबंधा 40 लीटर 1000 किलोग्राम लहान ( 5)पप्पू पिता दशरथ सुल्तान निवासी सोनबंधा के घर से20 लीटर कच्ची शराब एवं 1000 किलोग्राम लहान बरामद! एवं अज्ञात 2आरोपी 90 लीटर महुआ शराब एवं 6000 किलोग्राम लहान ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर से47 लीटर महुआ शराब एवं5700 किलोग्राम लहान लमकेना थाना कोटा एवं 15 लीटर कच्ची शराब एव 1125 किलोग्राम लहानग्राम नागारडीह थाना चकरभाठा से बरामद किए जाकर कुल 10 प्रकरण गैर जमानतीय कायम किये गए।5 आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59(क) में अपराध पंजीबद्ध किया गया।बरामद आसवित महुआ लहान को क्षयशील होने के कारण मौके पर नष्ट किया गया।पांचों आरोपी को जेल निरूद्ध करने कार्यवाही जारी है।एवं 5आरोपियों की तलाश की जा रही है। 3प्रकरण34(1)क च के कायम किये गए जिसमे 3लीटर कच्ची शराब एवं200 किलोग्राम लहान जब्त किया गया।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. के.द्विवेदी, कल्पना राठौर ,आशीष सिंग एवं आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय, रमेश दुबे ,जया मेहर,रेखा साहू ,भूपेंद्र जांगड़ेके साथ हमराह मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, रामस्नेही यादव, नवनीत पांडे, आरक्षक देवदत्त जायसवाल, अनवर मेमन, तुलेश्वर राठौर ललितसिंग, जितेंद्र तथा बिलासपुर पुलीस, तखतपुर पुलिस की विशेष भूमिका रही।विदित हो कि आबकारी इन्स्पेक्टर मुकेश पाण्डेय अवैध शराब बिक्री आदि आबकारी नियमो के उल्लंघन पर अपनी विशेष कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं इसके पहले भी उनके द्वारा कई अवैध शराब बिक्री एवम महुआ शराब जप्त की है।।
बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 5 तस्कर गिरफ्तार लाखो की महुआ शराब जप्त
Read Time:5 Minute, 25 Second