बिलासपुर/छत्तीसगढ़
भाजपा शासन में जहाँ एक ओर नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगला में शासन परिवर्तन के बाद भी जनता एक सामान्य सड़क के लिए तरस रही है ।
जी हां दोस्तों मामला है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कही जाने वाले बिलासपुर के एक क्षेत्र मंगला का, जहाँ लगभग 10000 से 15000 की आबादी निवास करती है ।
यहाँ दीनदयाल कॉलोनी, अभिषेक विहार जैसी बड़ी कॉलोनी के पहुंच मार्ग जो कि लगभग 5 किमी मात्र का है ,जो पिछले 1 वर्ष से निर्माणाधीन है । वर्तमान में ठेकेदार द्वारा आधे में काम रोक दिया गया है । चूंकि सड़क पूरी तरह उखड़ी हुई है इसलिए सुबह से ले कर रात तक धूल के गुबार से जनता का सामना हो रहा है, जिससे असुविधा के साथ सांस संबंधी दिक्कतें भी आ रही है।
आपको याद दिला दें कि ये वही रास्ता है जहाँ लापरवाही की वजह से एक बुजुर्ग तथा एक नौजवान समेत दो मौते सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने की वजह से हो चुकी है।
गौरतलब है कि क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा अधिकारीयो को जल्दी निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था किंतु 15 दिन बाद भी किसी तरह कोई प्रगति न होना अधिकारियों तथा ठेकेदार की स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है ।