Read Time:52 Second
बिलासपुर अनुविभागीय अधिकारी तुलाराम भारद्वाज द्वारा बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर बिलासपुर तहसील के पटवारी कौशल यादव को मोपका हल्के में रहते हुए नामांतरण संबंधित प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बरतने तथा सिविल सेवा आचरण अधिनियम3 के प्रावधानों का उल्लंघन करने आरोपों में निलंबित कर दिया गया है उक्त निलंबन आदेश में पटवारी को बेलतरा राजस्व निरीक्षक कार्यालय में संलग्न किया गया है तथा बिजौर हल्के का प्रभार लिंगियाडीह पटवारी अशोक ध्रुव को दिया गया है। ।