मंगला36 मॉल के बाद उसलापुर तक जाने वाली सड़क के बगल कलेक्टर के नाम दर्ज भूमि पर बेशकीमती जमीन पर कई अमीरों और कब्जाधारियों ने कब्जा कर आवास तथा व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है जिसे निगम द्वारा रोज कार्यवाही कर तोड़ा जा रहा है, परन्तु इसी तरह का कब्जा आपको सरकंडा के मुख्य चौक नूतन चौक पे देखने को मिलेगा, जहां शक्ति सिंह के कॉम्प्लेक्स से लेकर जलाराम जलपान गृह के पहले तक बेजकब्जाधारियों ने सीपत मुख्य मार्ग पर कब्जा कर घर एवं दुकान बनाकर बड़े बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान बना दिया गया है यहां तक कि tvs बाइक का शोरूम भी बना हुआ है कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनका कब्जा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ।
जिस तरह निगम द्वारा मंगला उसलापुर में कार्यवाही की जा रही है क्या उसी तरह उनका ध्यान शहर के मुख्य चौक नूतन चौक में जाएगा सूत्रों के अनुसार वर्तमान पटवारी द्वारा उक्त कब्जे की रिपोर्ट अतिरिक्त तहसीलदार को दे दी है । उक्त प्रकरण की संपूर्ण जानकारी के लिए निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पृथक से खबर प्रकाशित की जाएगी।।