मंगला उसलापुर की तरह नूतन चौक सरकंडा रोड की बेशकीमती जमीन पर कइयों का अवैध कब्जा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 42 Second

मंगला36 मॉल के बाद उसलापुर तक जाने वाली सड़क के बगल कलेक्टर के नाम दर्ज भूमि पर बेशकीमती जमीन पर कई अमीरों और कब्जाधारियों ने कब्जा कर आवास तथा व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है जिसे निगम द्वारा रोज कार्यवाही कर तोड़ा जा रहा है, परन्तु इसी तरह का कब्जा आपको सरकंडा के मुख्य चौक नूतन चौक पे देखने को मिलेगा, जहां शक्ति सिंह के कॉम्प्लेक्स से लेकर जलाराम जलपान गृह के पहले तक बेजकब्जाधारियों ने सीपत मुख्य मार्ग पर कब्जा कर घर एवं दुकान बनाकर बड़े बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान बना दिया गया है यहां तक कि tvs बाइक का शोरूम भी बना हुआ है कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनका कब्जा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ।

जिस तरह निगम द्वारा मंगला उसलापुर में कार्यवाही की जा रही है क्या उसी तरह उनका ध्यान शहर के मुख्य चौक नूतन चौक में जाएगा सूत्रों के अनुसार वर्तमान पटवारी द्वारा उक्त कब्जे की रिपोर्ट अतिरिक्त तहसीलदार को दे दी है । उक्त प्रकरण की संपूर्ण जानकारी के लिए निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पृथक से खबर प्रकाशित की जाएगी।।

Leave a Reply

Next Post

बिग ब्रेकिंग–जिला कांग्रेस महामंत्री संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या

Spread the loveबिलासपुर, छत्तीसगढ़ बिलासपुर–बिलासपुर के सकरी बायपास मोड़ पर दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना लगभग चार से साढ़े चार बजे के बीच की बताई जा रही है।घटना की जानकारी लगते मौके पर […]

You May Like