राइडिंग क्लब बिलासपुर द्वारा आयोजित विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली हुई संपन्न

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 22 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

दिनांक 3 जून 2023 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राइडिंग क्लब बिलासपुर के द्वारा आयोजित साइकिल रैली का आयोजन सफलतम संपन्न हुआ।

यह रैली आज सुबह 6:00 बजे रीवर व्यू प्वॉइंट से निकाली गई, जिसमें लगभग 225 लोग शामिल हुए। इसमें समाज के विभिन वर्गों के लोग जैसे डॉक्टर, व्यवसायी, वकील,सीए स्पोर्ट्स पर्सन, बच्चे एवं बुजुर्ग भी सम्मिलित हुए। इस रैली में यातायात पुलिस बिलासपुर का विशेष सहयोग रहा, जिन्होने इतनी बड़ी रैली को सुरक्षित तरिके से संपन्न कराया । रैली करीब 45 मिनट तक चलकर शहर के विभिन्‍न मुख्‍य मार्गों से होते हुए अपने आखिरी गंतव्‍य स्‍थान रीवर व्‍यू प्वॉइंट बिलासपुर पर सम्‍पन्‍न हुई। रैली समापन अवसर पर रैली में आए हुए सभी साइक्लिस्ट को पोषक आहार का महत्व बताते हुए अंकुरित डाइट और एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया । अमूमन यह देखा जाता है कि इस तरिके की रैलियों के अंत में समोसा जलेबी का वितरण किया जाता है जो एक हेल्दी डाइट नहीं होती है, इसलिए विशेष रूप से एक्सरसाइज के साथ-साथ डाइट को भी संतुलित रखने का संदेश इस रैली के माध्यम से दिया गया। रैली के समापन पर राइडिंग क्लब बिलासपुर के सदस्य खुशी से झूम उठे और वर्ल्ड साइकिल डे पर इस रैली की सफल योजना पर एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए।

रैली के उपरांत उपयोग किए गए डिस्पोजल आदि को कूड़ेदान में डाल कर सफाई करते हुए स्वच्छ बिलासपुर का संदेश भी रैली के माध्यम से दिया गया। इस रैली को सफल बनाने में विशेष रूप से राइडिंग क्लब बिलासपुर के सदस्य डॉ. सिद्धार्थ वर्मा, अमित प्रकाश, मनीष रोहरा, सिन्टी अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आयुष तिवारी, मनीष जायसवाल, क्रिएटिव निमेश फुलर, अनिल सोनी (चीन) संतोष द्विवेदी, बसंत जायसवाल, सिहान ईथेन (चंदन समझदार दादा) और डॉ. रमेश कुमार गोहे जी सूरज हरियानी जी अनुपम अवस्थी जी का योगदान रहा। राइडिंग क्लब बिलासपुर ने भविष्य में भी इस तरह की जन जागरण रैलियों का आयोजन करने का संकल्प लिया, जिनसे अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए संदेश प्रेषित किए जाएं ।

Leave a Reply

Next Post

हड़ताल पर एस्मा लगाना सरकार का तानाशाही रवैया

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल के विरोध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए एस्मा का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने विरोध करते हुए इसे शासन का तानाशाही रवैया कहा है। कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला,प्रांतीय महासचिव ओ पी शर्मा एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी […]

You May Like