विगत 7 जनवरी 2024 को हुई पटवारी से राजस्व निरीक्षक बनने संबंधी विभागीय भर्ती परीक्षा अब विवादों में घिरते नजर आ रही है पहले मॉडल आंसर के करण इस परीक्षा पर प्रश्न उठे अब इस परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए हैं जिसमें कई गलतियां सामने आ रही हैं:-
1 मॉडल आंसर के हिसाब से लगी दावा आपत्तियो का निराकरण नहीं किया गया और रिजल्ट जारी किया गया है
2 चयन सूची में एक ही रोल नंबर को दो-दो जगह अनुक्रमांक में दिखाया गया है और दोनों ही अनुक्रमांकों में प्राप्तांक अलग-अलग है अर्थात एक ही व्यक्ति के अलग-अलग नंबर दो जगह प्राप्त हुए हैं
3 :- पिछली बार के परिणाम में रोल नंबर के साथ नाम एवं वर्गवार सूची जारी की गई थी परंतु इस बार केवल रोल नंबर के हिसाब से सूची जारी की गई है
4:- सुनने में आया है कि पटवारीयओ द्वारा यह भी आपत्ति की जा रही है परीक्षा के पूर्व कई अभ्यर्थियों को पेपर प्रश्न प्राप्त हो गया था जिससे 100 नंबर के परीक्षा में 90 नंबर लाने वाले भी परीक्षार्थी है।
5:- अकेले सरगुजा संभाग से कुल 216 में से 82 चयनित अर्थात लगभग 45% का चयन सरगुजा संभाग से हुआ है इसी तरह कोंडागांव बीजापुर दूर नक्सली क्षेत्र से भी 80 90 नंबर लाने वाले कई पटवारी है जिनका चयन किया गया है
7:- चयन सूची में एक ही परिवार के कई लोगों को चयन हुआ है बिलासपुर में ही बहनों जीजा तीन लोगों का चयन हुआ है बालोद से दो भाइयों का चयन हुआ है
इस प्रकार पूरी परीक्षा ही विवादों घेरे में आ गई है जहां भाजपा द्वारा अपने शासन के समय लोक सेवा आयोग में भाई भतीजावाद लिप्त भर्ती में आपत्ति कर हाई कोर्ट में याचिका लगवाई है अब देखा जाता है कि भाजपा के सुशासन सरकार में हुई राजस्व विभाग की राजस्व निरीक्षक भर्ती के संदर्भ में क्या वह कदम उठाती है?