सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी चोर को रतनपुर पुलिस की तत्परता से चंद घंटो में किया गिरफ्तार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 33 Second

दिनाँक 25/02/2024 को रामचन्द्र धीवर निवासी मोहतराई, रतनपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 15/02/2024 को प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर में शादी कार्यक्रम में ग्राम पोंड़ी थाना सीपत चला गया था। दिनाँक 25/02/2024 को प्रार्थी का लड़का जो अलग रहता है, वह प्रार्थी को फोन कर बताया कि घर का ताला टुटा पड़ा है। तब प्रार्थी अपने घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर रखे टीना के पेटी में रखे सोने- चाँदी के जेवर, टी.व्ही., रिसीवर, आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, व नगदी रकम 26500 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर दिनाँक 26/02/2024 को संदेही विश्राम प्रसाद धीवर को अभिरक्षा में लेकर केस की बारीकी से जांच करने एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर उक्त चोरी हुई सामग्री को चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गये नगदी रकम मे से कुछ रकम खर्च करना बताया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

           उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि चन्द्रकांत डहरिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव आर. अजय भारद्वाज, कीर्ति पैकरा, आशीष राठौर, रूपचंद धलेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

जप्त चोरी का सामग्री – सोने- चाँदी के जेवर, टी.व्ही., रिसीवर, आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, नगदी रकम 21900 रूपये कुल कीमती 67900 रूपये।

गिरफ्तार आरोपी– विश्राम प्रसाद धीवर पिता गेंदराम धीवर उम्र 38 वर्ष निवासी मोहतराई थाना रतनपुर।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर कलेक्टर ने 38 राजस्व निरीक्षकों का किया फेरबदल

Spread the love बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण राजस्व विभाग को सुधारने का पूरा विचार बना बैठे है, हाईकोर्टमें राजस्व विभाग के खिलाफ लगे आवेदन के बाद से बिलासपुर तहसील में लगातार कार्यवाही हो रही है। सस्पेंड के साथ साथ तबादला की कार्यवाही निरन्तर चालू है उसी कड़ी में बिलासपुर राजस्व […]

You May Like