बिलासपुर,
ग्राम मटियारी में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 नवंबर 2021 को सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी में छत्तीसगढ़ी लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में लगातार जिले के विभिन्न ग्रामों में यातायात जन जागरूकता का अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जा रहा है
इसी क्रम में आज यातायात बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित कुमार बघेल ने बताया कि आज ग्राम मटियारी में उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू के दिशा निर्देश में छत्तीसगढ़ी लोककला कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कुमार कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित कुमार बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू थाना प्रभारी सीपत श्री राजकुमार सॉरी, ग्राम पंचायत मटियारी के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में मटियारी सहित आसपास के गांव के लोगों ने भाग लिया छत्तीसगढ़ी लोक गायक श्री थिरमंन दास महंत ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के माध्यम से विभिन्न प्रकार से आम लोगों तक सुरक्षित यातायात के नियमों को पहुंचाने का प्रयास किया
इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप ने छत्तीसगढ़ी में अपने उद्बोधन में सभी को सदैव यातायात नियमों का पालन करने की बात कही तथा हमेशा हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने की सीख दी।
इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित कुमार बघेल ने आम लोगों को नशा कर वहां ना चलाने की बात कहते हुए विभिन्न प्रकार से सुरक्षित यातायात के नियमों को बताया तथा डीएसपी श्री संजय कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में छोटे स्कूली बच्चों को जो वाहन चलाने की पात्रता नहीं रखते हैं उन्हें वाहन ना दिए जाने की बात कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गांव के ही यादव समाज के युवाओं द्वारा रावत नाच का भी मंचन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया मंच के माध्यम से गांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार के संगीत में गायन से प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम का संचालन जिला रोड सेफ्टी सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने किया तथा उनके द्वारा गुड्स रिटर्न के संबंध में ग्रामीणों को सविस्तार बारीकी से समझाया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीणों को सदैव यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में हम हमराही स्टाफ आरक्षक जावेद अली, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, रोशन खेश, निशांत सिंह चंदेल रहे।
🟦
छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच के माध्यम से यातायात जन जागरुकता अभियान
Read Time:4 Minute, 30 Second