प्रदेश कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन बेलतरा के रोज़ा अफ़्तार में हुए शामिल।

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:4 Minute, 8 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

रमज़ान के पवित्र माह में रजा ए मुस्तफ़ा कमिटी चांटीडीह की जानिब से रोज़ेदारों को रोज़ा अफ़्तार कराया गया। रमज़ान के 24वे रोज़ा के रोज़ा अफ़्तार कार्यक्रम के मुख्य आतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कोंग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री आमीन मेमन एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शाही अफ़्तार कार्यक्रम में शामिल हुए।
रोज़ा अफ़्तार कार्यक्रम में उपस्थित आतिथियों ने कहा कि ये हमारी गंगा जामुनी तहज़ीब का अंश है की सभी समाज एक साथ बैठ कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के धार्मिक आयोजनो में सहभागी होते हैं। सभी धर्मों के लोगों की उपस्थिति और उनके सहयोग से होने वाले इस अफ़्तार कार्यक्रम ने बिलासपुर के आपसी सौहार्द गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाया।
इस मुबारक मौक़े पर उपस्थित जन समूह द्वारा शहर – प्रदेश एवं सम्पूर्ण देश दुनिया हेतु अमन चैन की दुआएँ माँगी गयी। सभी धर्म के लोग एक दूसरे के धर्मों का सम्मान रखते हुए एक साथ सभी धार्मिक आयोजनो में अपनी सहभागिता रखते हैं ये ही इस मुल्क की ख़ूबसूरती है।कार्यक्रम की संयोजक कोंग्रेसी नेत्री गुलनाज बाबा खान ने सभी से आग्रह किया की चंद लोग सभी समाज में समाज को तोड़ने वाले होते हैं हमें ऐसे चंद विभाजनकारी तत्वों से बच कर रहना है और सदेव समाज को आपस में जोड़ने वाला कार्य हम सभी को करते रहना है।

चांटीडीह नगीना मस्जिद के समीप आयोजित इस रोज़ा अफ़्तार कार्यक्रम के अतिथि अल्पसंख्यक कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन ने कार्यक्रम में उपस्थित मनचस्थ अतिथिगण श्रीमती वाणी राव,ज़िला कोंग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,बेलतरा कोंग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डब्बू साहू, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, जावेद मेमन,कोंग्रेस नेता शिबली मेराज खान,सिद्धांशु मिश्रा, शेख़ निज़ामुद्दीन (दुलारे),फ़ारूख खान,अंकित गौराहा,आदिल आलम खैरानी,अनस खोखर,शिल्पी तिवारी,रमज़ान गौरी,काशिफ़ अली,मार्गेट बेंजामिन,तरुण यादव,दीपक रजक,साजिद खान,कमेटी के शाहिद खान, जानी खान का अभिवादन स्वीकार कर समस्त को धन्यवाद प्रेषित कर कहा की यह गौरव का पल है की यहाँ बहुसंख्यक समाज अल्पसंख्यक समाज के भावना का सम्मान करते हुए उनके सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन की भूमिका में है और यह केवल कोंग्रेस परिवार में ही सम्भव है।भारत को बनाने और भारत को बचाने की ज़िम्मेदारी भी हमारी है और इस प्रथा को हम आगे बढ़ाने कृतसंकल्पित हैं।
पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा माहे रमज़ान की सभी को मुबारकबाद देकर ईद त्योहार की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Leave a Reply

Next Post

14 बुलेट पर डी.एस.पी. ट्रैफिक ने की कार्यवाही

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ युवाओं में रॉयल एइफील्ड बुलेट में फर्राटा मारने का फैशन चलन में हैं, इस संख्या में युवा वर्ग बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर घातक आवाज व गोली चलाने वाली आवाज वाले साइलेंसर लगाकर फर्राटा मार रहे हैं, उक्त साइलेंसर की आवाज से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है […]

You May Like