भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में समस्त विप्र समाज एवं समस्त सनातन प्रेमी धर्म समाज के द्वारा भव्य कलश यात्रा भव्य झांकी के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा.. कलश यात्रा पुराना हाईकोर्ट शीतला मंदिर से चाटापारा हनुमान मंदिर तक पदयात्रा के रूप में जाएंगे इस अवसर पर समस्त सनातनी एवं समस्त विप्रसमाज से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभा बढ़ाएं…।.
स्थान. पुराना हाईकोर्ट शीतला मंदिर समय शाम 4:00 बजे
भव्य कलश यात्रा
श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा
दिनांक 3 मई 2022
समय 4:00 बजे
स्थान शीतला मंदिर गांधी चौक पुराना हाई कोर्ट के पास
समापन महाआरती
तिलक नगर हनुमान मंदिर चाँटापारा समय शाम 7:30 बजे
विनीत समस्त ब्राह्मण समाज ब्राम्हण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन सनातन धर्म प्रेमी एवं हिंदू मंच