विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वंदना उईके और पदाधिकारियों की बैठक में तय की गई कल की रूपरेखा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 4 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर । दिनांक 8 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) के द्वारा अशोक नगर सरकंडा, गोंडवाना भवन में 9 अगस्त 2023 को “विश्व आदिवासी दिवस” तैयारी के संबंध में बैठक किया गया । जिसमें सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी श्रीमती वंदना उइके, प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रभाग, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायपुर , श्री एस आर नेताम, जिला अध्यक्ष, राजीव ध्रुव, प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायपुर, पेत्रुस तिर्की, डीआर सिदार, डीपी भूपाल, ऐलेक्स सोरेंग, बबलू देवगम, एल एम समड, अलेक्जेंडर कुजूर, मुकुंद सिंह नेताम, जय नेताम, श्रीमती शशि ध्रुव, धनेश्वर नेताम, लव सिदार, रामकिशुन नेताम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना उइके, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायपुर होंगे । कार्यक्रम के रूपरेखा:- आक्रोश रैली – समय प्रातः 9:00 बजे से पूजा अर्चना कर जरहाभाठा आदिवासी बालक छात्रावास से मंदिर चौक, अंबेडकर चौक, पुलिस लाइन ईदगाह चौक, मिशन हॉस्पिटल चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, नूतन चौक, अशोक नगर सरकंडा गोंडवाना भवन प्रस्थान करेगी । गोंडवाना भवन में समाज के प्रमुखों द्वारा उद्बोधन दिया जावेगा ।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फारुख खान ने अंजुमन स्कूल में आ रही शिकायत पे प्रिंसिपल से चर्चा कर जल्द व्यवस्था सुधारने की माँग की

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ अंजुमन स्कूल,गोंड़पारा बिलासपुर की लगातार आ रही शिकायत के बाद अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष फारूक खान एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा अंजुमन स्कूल के प्रिंसपल से चर्चा की गई एवं जल्द स्कुल व्यवस्था को ठीक करने कहा प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल में पढ़ाई लिखाई […]

You May Like