श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा ‘रामोत्सव’ – जिले में आयोजित होंगे भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 6 Second

कलेक्टर ने टीएल की बैठक में की लंबित मामलों की समीक्षा

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 16 जनवरी 2024/अयोध्या में आयेाजित किये जा रहे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के अवसर पर जिले में 22 जनवरी को भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस आशय के निर्देश आज टीएल की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय और प्रत्येक विकासखण्ड के कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन जनमानस तथा मानस मंडलियों की भागीदारी से किये जाएंगे। उन्होंने इसकी तैयारी के लिए सभी ब्लॉक के सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व मामलों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व शिविरों का सिलसिला 1 फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक राजस्व पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए है। शिविर में पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों के राजस्व मामलों का निराकरण किया जाएगा। पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी 54 बसाहटों में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति को शासन की योजनाओं से जोड़कर सैचुरेशन लेबल हासिल करने के निर्देश दिए। पीवीटीजी के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वनधन केंद्र सहित अन्य योजनाओं का कार्य पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि इन बसाहटों में शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने लगातार शिविर लगाया जाए। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा, लंबित राजस्व प्रकरण सहित टीएल के लंबित मामलों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Next Post

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का हुआ रंगारंग हुआ शुभारंभ

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का दिनांक 16 जनवरी 2024 को स्थानीय लकी राम ऑडिटोरियम बिलासपुर में शुभारंभ किया गया इसी क्रम में नगर वासियों को यातायात नियम के प्रति जागरूकता के उद्देश्य सर्वप्रथम 15 जनवरी के सुबह अरपा रिवर्सियों से एक विशाल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन […]

You May Like