कम से कम करें लिफ्ट का प्रयोग -नवनीत अग्रवाल
बॉडी अलार्म को अनदेखा करना
पड़ सकता हैं भारी – डॉ. अभिषेक, अपोलो
साल में एक बार जरूर कराएं बॉडी चेक अप- डॉ. मंदार गोकाते, अपोलो
बिलासपुर: सेंट्रल एवेन्यू रेसिडेंशियल सोसाइटी एवम अपोलो हॉपिटल्स बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 21/04/2024 को विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर एवम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी कैंपस में किया गया। इस अवसर पर अपोलो के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक, वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि शर्मा एवम डॉ. इप्शिता, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार, जनरल मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. मंदार एवम हड्डी रोग डॉ. असाटी एवम् डॉ. संकेत ठाकरे ने निशुल्क परामर्श दिया।
डॉ. रश्मि शर्मा द्वारा सोसाइटी की महिलाओं के लिए विशाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम किया गया इसमें मुख्य रूप से सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन वर्कशॉप एवम कैंसर से बचाव संभव विषय पर महिलाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात सोसाइटी के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने अपने स्वयं का परिक्षण करा कर की। साथ अपोलो सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन नोटबुक का विमोचन सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव नवीन जाजोदिया, डॉ. रश्मि शर्मा, महिला विंग की प्रमुख ईशा खंडेलवाल एवम सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष राजुल जाजोदिया ने किया।
सोसाइटी के अध्यक्ष ने नई पहल करते हुए समस्त रहवासियों से कम से कम लिफ्ट प्रयोग करने की सलाह दी एवम कहा की एक छोटा सा बदलाव आपको स्वस्थ बना सकता हैं।
लगभग 250 से अधिक लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवम नियमित रूप से साल में एक बार बॉडी चेक अप करने पर जोर दिया।