Read Time:1 Minute, 6 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर तहसील के नगर निगम के महत्वपूर्ण क्षेत्र में कोटवारी जमीन इकरारनामा हो गया है लगभग 94 डिसमिल जमीन जो की पूर्व में कोटवारी भूमि के रूप में दर्ज थी जिसे राजस्व विभाग द्वारा साठ गाँठ कर के शहर के दो प्रमुख व्यवसायी और नेता द्वारा अपने नाम करा ली गई और इसी माह उस जमीन को रायपुर के एक बिल्डर द्वारा इकरारनामा करा लिया गया है जबकि छत्तीसगढ़ शासन का आदेश है जितनी भी कोटवारी भूमि है उसका पुनः सरकारी भूमि के रूप में इंद्राज किया जाना है बहरहाल देखते हैं कि राजस्व अधिकारी और जिला कलेक्टर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं?
आगे की खबर में इसकी विस्तृत जानकारी एवं साक्ष्य के साथ करेंगे बड़ा खुलासा।