Read Time:1 Minute, 23 Second
रायपुर/बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा केक काटा गया जिस केक की लंबाई 120 फीट की थी 2 फीट चौड़ा और 120 फीट लंबा था इसका वजन लगभग 1000 किलो के आसपास था इसको सीएम साहब के केक काटने के बाद सीएम हाउस में आए सभी मेहमानों को बांटा गया । रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर जी के नेतृत्व में आयोजन किया गया इनका सहयोग बिलासपुर की टीम नवीन नागदौने, आदित्य कश्यप,मनीष राजपूत, द्वारा किया गया।
नवीन नागदौने की टीम के द्वारा पहले भी छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा केक रायपुर महापौर एजाज ढेबर जी के जन्मदिन पर बनाया गया था जिसकी लंबाई 111 फीट की थी और इस बार उसका रिकॉर्ड तोड़ कर 120 फीट का केक बनाया गया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर श्री एजाज ढेबर द्वारा बनवाया गया था।