उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (up assembly election live) 2022 सात चरणों (uttar pradesh seven phase election) में होंगे। चुनाव आयोग (election commission) ने बताया कि यूपी चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषण के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके बाद सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी अति महत्वपूर्ण होगी। इसे देखते हुए यूपी के 75 जिलों को विभिन्न बलों की तरफ से 150 कंपनी आवंटित कर दी गई है। यूपी में चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभाओं में चुनाव होगा।
सात चरणों में होंगे चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। सातवे व अंतिम चरण की वोटिंग सात मार्च को होगी। इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के लिए 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में चुनाव कराए गए थे।