क्या तिफरा बिजली विभाग बन रहा अव्वल – बिजली कटौती में ?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 21 Second

बिजली रानी बिजली रानी : गीत

बिलासपुर। इन दिनों तिफरा बिजली विभाग अपनी बिजली आपूर्ति को लेकर चर्चा का विषय बन गया है आलम यह है कि विगत 15 दिनो से हर रोज 06 से 08 घंटे की बिजली आपूर्ति ठप कर बिजली कटौती में अव्वल आने की होड में गतिशील हो रहा है।
बिजली कटौती को लेकर तिफरा कॉलोनी व यदुनंदन नगर कालोनी में निवासरत आम जनमानस में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जनता जर्नादन का कहना है कि सेवा और सुशासन की सरकार में यदि मूलभूत सुविधाओं से दो चार पड़े तो फिर सरकार के उन वादों का क्या जिस पर विश्वास कर जनता ने नई सरकार को चुना है।

यदि समय रहते वातानुकूलित कमरों में बैठे अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस गंभीर विषय पर संज्ञान नही लेंगे तो यह मुद्दा और गंभीर होता जाएगा।

इस कड़ी में आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व बिलासपुर जिले के जिलाधिकारी साहब ने आदेश जारी किया था कि हर हाल में बिजली आपूर्ति लोगो तक मिलनी चाहिए पर शायद इस विषय पर तिफरा बिजली विभाग अभी गंभीर नहीं हुआ है जिस कारण बिजली आपूर्ति की समस्या सतत रूप से बदहाल होती दिख रही हैं।
तिफरा बिजली विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी जिसमें हरीश, और तिफरा विभाग के जे ई अंकित सीमित संसाधन और सीमित कर्मचारियों के साथ बिजली आपूर्ति बहाल करने में अपना विशेष योगदान दे रहे है जो इनकी उत्कृष्ट कार्य शैली की ओर इशारा करता है।

पर बिजली कटौती की समस्या को सुलझा पाने में ये अधिकारी भी विवश दिख रहे है क्योंकि उच्च अधिकारी उचित संसाधन और आवश्यक कर्मचारियों को उपलब्ध कराने में पुरी तरह विफल दिख रहे है ।
जो उच्च अधिकारियों की संवेदनशील कार्यशैली की ओर इशारा करता है।

बिलासपुर में लगातार बिजली कटौती पर एक गीत याद आता है कि

बिजली रानी बिजली रानी,
करती हो अपनी मनमानी।
कोई समय नहीं आने का,
निश्चित है तुम्हारे जाने का।
बेवक्त चली तुम जाती हो,
गर्मी में बड़ा सताती हो।
कैसे अपनी करें पढ़ाई,
मुसीबत में हम फंसे हैं भाई।
दिन भर हम स्कूल में रहते,
मास्टरजी की मार को सहते।
पढ़ने को रात ही मिलती है,
समस्या कोई ये सुलझाओ।
मच्छर काटें, न सोने देते,
समय पर आकर हमें बचाओ।
क्यों करती हो ऐसी नादानी,
जबकि तुम हो खूब सयानी।
बिजली रानी… बिजली रानी,
अब छोड़ो अपनी मनमानी।।
गरमी कहर बरपाती है…

Leave a Reply

Next Post

राज्य पुलिस सेवा के ASP-DSP हुए इधर से उधर, 06 अफसरों का हुआ नवीन पदस्थापना...

Spread the loveरायपुर।राज्य शासन ने गुरुवार शाम 06 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियो के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये है। जिसमे एडिश्नल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। सूची देखें :

You May Like