विदित हो कि केंद्र सरकार अभी एक माह पूर्व ही 28 प्रतिशत महगाई भत्ता की सौगात केंद्र के कर्मचारियों को प्रदान किया था अब कल ही केंद्र द्वारा 28 से बढ़ाकर 32 फीसदी महंगाई भत्ता कर दिया गया इसके विपरीत राज्य सरकार 2 माह पूर्व 12 फीसदी से 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है जो केंद्र से 14 फीसदी कम है क्या राज्य सरकार दीवाली में कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता नही दे सकती जिससे राज्य के कर्मचारियों को उनका हक मिल सके।
राज्य के कर्मचारी संगठन की सरकार के सामने विवश नजर आते है पिछले बार उनका आंदोलन 12 से बढ़ाकर 28 फीसदी हेतु था परन्तु संगठन में बड़े पदों पर बैठे लोगो ने 17 फीसदी पर ही आंदोलन समाप्त कर शासन के सामने घुटने टेक लिए अब संगठन वाले जब दीपावली त्यौहार केवल 10 दिन दूर है और शासन से कोई घोषणा होने की सम्भवना नही दिख रही है तो शांत बैठे हैं ।।कही ऐसा न हो शासन इस दीवाली कर्मचारियों की सूखी दीवाली बनाने का मन बना रही हो और संगठन वाले हाथ योय हाथ धरे बैठे रहे।।। जबकि कई राज्य ने केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दे रही है जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिसा, गुजरात आदि लगभग सभी राज्य केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दे रही है।।