छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कर्मचारियों के लिए सवेंदनशील नही केंद्र के महंगाई भत्ता 31 फीसदी के विपरीत राज्य में केवल 17 प्रतिशत

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 52 Second

विदित हो कि केंद्र सरकार अभी एक माह पूर्व ही 28 प्रतिशत महगाई भत्ता की सौगात केंद्र के कर्मचारियों को प्रदान किया था अब कल ही केंद्र द्वारा 28 से बढ़ाकर 32 फीसदी महंगाई भत्ता कर दिया गया इसके विपरीत राज्य सरकार 2 माह पूर्व 12 फीसदी से 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है जो केंद्र से 14 फीसदी कम है क्या राज्य सरकार दीवाली में कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता नही दे सकती जिससे राज्य के कर्मचारियों को उनका हक मिल सके।

राज्य के कर्मचारी संगठन की सरकार के सामने विवश नजर आते है पिछले बार उनका आंदोलन 12 से बढ़ाकर 28 फीसदी हेतु था परन्तु संगठन में बड़े पदों पर बैठे लोगो ने 17 फीसदी पर ही आंदोलन समाप्त कर शासन के सामने घुटने टेक लिए अब संगठन वाले जब दीपावली त्यौहार केवल 10 दिन दूर है और शासन से कोई घोषणा होने की सम्भवना नही दिख रही है तो शांत बैठे हैं ।।कही ऐसा न हो शासन इस दीवाली कर्मचारियों की सूखी दीवाली बनाने का मन बना रही हो और संगठन वाले हाथ योय हाथ धरे बैठे रहे।।। जबकि कई राज्य ने केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दे रही है जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिसा, गुजरात आदि लगभग सभी राज्य केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दे रही है।।

Leave a Reply

Next Post

मोदी सरकार का दिवाली उपहार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

Spread the loveदिवाली के एक दिन पूर्व मोदी सरकार ने बढ़ते पेट्रोल दामो पर अंकुश लगाते हुए एक्साइज ड्यूटी कम दी है केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा आज की है । केंद्र सरकार के इस महंगाई को कम […]

You May Like